रांची: इसुआ (इंडियन सटार्टअप एसोसिएशन) की टीम ने रथिन भद्रा के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डा. अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात की और झारखंड में स्टार्ट-अप तथ उद्यमशीलता को गति देने के लिये माननीय कुलपति से सहयोग मांगा। इसुआ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रथिन भद्रा ने कुलपति डॉ. सिन्हा से झारखंड में इसुआ के एडवाइजर बनने का आग्रह किया ताकि राज्य में उनका अमूल्य सहयोग प्राप्त हो। इस आग्रह को कुलपति ने स्वीकार कर लिया है। अब रांची विश्वविद्यालय और इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन (इसुआ) झारखंड में उद्यमशीलता तथा रोजगारपरक नये आयडियाज पर मिल कर काम करेंगे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे पास स्टार्ट-अप के बहुत सारे नवाचार हैं जिसे हम इंडियन सटार्टअप एसोसिएशन के साथ मिल कर बेहतर और प्रभावी ढंग से करते हुए अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं। इससे हमारे राज्य के युवा बाहर रोजगार खोजने के बजाय रोजगार देने वाले बन सकते हैं। रांची विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में एक कमिटी बना कर इस दिशा में शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
रथिन भद्रा ने कुलपति का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि रांची विश्वविद्यालय तथा माननीय कुलपति के अनुभवों और नेतृत्व से हम झारखंड में एक रोजगारपरक इकोस्टिम बना सकेंगे जो उद्यमशीलता और नये विचारों को गति देंगे। ऐसा होने से झारखंड ही नहीं बल्कि देश भर के युवाओं को लिये नये अवसर प्राप्त होंगे।
इस बैठक में रांची विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, डीन साइंस डॉ अरूण कुमार, डॉ ऐके डेल्टा, डॉ वन्दना, डॉ सुनील कुमार सिंह, डिप्टी डायरेक्टर वाेकेशनल डॉ. स्मृति सिंह, डॉ रणधीर कुमार,विभिन्न विभागों के हेड तथ प्राध्यापक वहीं इंडियन सटार्टअप एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रथिन भद्रा, राजा बागची, तथा अन्य उपस्थित थे।