Post Views: 43
- पहलगाम में आतंकी दरिंदगी
जम्मू-कश्मीर। पहलगाम में मंगलवार को हुए दर्दनाक आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। आतंकियों ने बायसरन घाटी में पहुंचे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। सेना की वर्दी में आए इन आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, पहचान पत्र देखे और फिर “हिंदू” कहकर उन्हें गोली मार दी। मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक भी शामिल हैं।
हमले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार रात को ही श्रीनगर पहुंच गए। बुधवार सुबह उन्होंने बायसरन घाटी स्थित घटनास्थल का दौरा किया और हमले की पूरी जानकारी ली। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सेना एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
इस भयावह हमले के बाद अमित शाह भावुक नजर आए। उन्होंने मृतकों के परिजनों और हमले में बचे लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा, “भारत आतंक के आगे कभी नहीं झुकेगा। अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय के दिल में है। इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।”
केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में आयोजित समारोह में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि “बेकसूर लोगों की जान लेने वाले इन आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। देश के हर नागरिक को भरोसा है कि न्याय होगा।”
यह हमला न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश को झकझोर देने वाला है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कायराना हरकतों का करारा जवाब दिया जाएगा और आतंक के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
