SCO समिट में शहबाज शरीफ की फजीहत, शी जिनपिंग और पुतिन ने किया नज़रअंदाज़

डेस्क: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक अजीब स्थिति में फंस गए। रविवार को जब सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष फोटोशूट के लिए मंच पर मौजूद थे, उस वक्त चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आपस में बातचीत करते हुए आगे बढ़े। इसी बीच शहबाज शरीफ हाथ मिलाने के इरादे से उनके पीछे-पीछे बढ़े, लेकिन शी जिनपिंग ने उनकी तरफ पलटकर देखा तक नहीं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शुरू में शरीफ के चेहरे पर मुस्कुराहट थी, लेकिन नजरअंदाज किए जाने के बाद उनका हावभाव अचानक बदल गया। यही नहीं, पुतिन ने भी उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी।
पाकिस्तान अक्सर चीन को अपना सबसे करीबी दोस्त और रणनीतिक साझेदार बताता है, मगर इस पूरे घटनाक्रम ने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, रूस की तरफ से भी शरीफ को कोई अहमियत न मिलने के बाद यह घटना पाकिस्तान की कूटनीतिक असहजता को उजागर करती है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाया जा रहा है। कई यूजर्स और यूट्यूब चैनल्स इस घटना को शरीफ की कूटनीतिक विफलता बताते हुए चुटकी ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस्लामाबाद लौटने के बाद शरीफ को पाकिस्तान के टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: ट्रम्प टैरिफ के बाद रघुराम राजन का सुझाव: रिफाइनरियों पर विंडफॉल टैक्स लगाकर छोटे उद्योगों को सहारा दे सरकार