Search
Close this search box.

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर  रात सजा विशेष दीवान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व मनाया गया.इस अवसर पर सजाए गए दीवान की शुरुआत रात आठ बजे स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ द्वारा के ‘जिथे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन होआ..’ शबद गायन से हुई. इसके बाद गुरुद्वारा के रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने ‘जिऊ पारब्रह्म चित आइया सो घर दय वसाइया…..’ और ‘तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो…..’ शबद गायन किया.
गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने गुरमत विचार साझा करते हुए गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनी और उनके चार साहबजादों के बलिदान के बारे में साध संगत को विस्तार से बताया.

विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी जत्था भाई बलराज सिंह जी ने ‘ सूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत….’ और ‘ वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी,कलगियां वाले गोविंद सिंह जी…..’ जैसे शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा. प्रकाश पर्व के उपलक्ष्‍य में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग रात 12 बजे होगा.आरती साहिब जी का पाठ एवं बधाई का शबद भाई महिपाल सिंह जी द्वारा पढ़ा गया. श्री अनंद साहब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दीवान के समाप्ति रात 1.30 बजे होगी. सत्संग सभा द्वारा रागी जत्था को गुरु घर का सरोपा ओढ़कर सम्मानित किया गया.दीवान समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया गया.

आज के दीवान में सुंदर दास मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,अशोक गेरा,नरेश पपनेजा,मनोहर लाल मिढ़ा,मोहन काठपाल,हरीश मिढ़ा,बसंत काठपाल,अश्विनी सुखीजा,ललित गखड़,रमेश गिरधर,नीरज गखड़,मोहन लाल अरोड़ा,भगवान थरेजा,राकेश गिरधर, राज कुमार सुखीजा,जितेश बेदी,भरत गाबा,प्रताप तलेजा,जितेंद्र मुंजाल,गौरव मिढ़ा,नंद किशोर मिढ़ा,मनीष गिरधर,अमन सचदेवा,कमल अरोड़ा,रिक्की मिढ़ा,कमल धमीजा,ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल,राकेश काठपाल,दुर्गी देवी मिढ़ा,अंजू पपनेजा,खुशबू मिढ़ा,अंजू काठपाल,रजनी मक्कड़,बंसी मल्होत्रा,अमर मुंजाल,मंजीत कौर,ममता थरेजा,मनोहरी काठपाल,गूंज काठपाल,किरण अरोड़ा,पायल मल्होत्रा,रजनी तेहरी समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Comment

और पढ़ें