https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
crime

Strictness of the administration on illegal stone mining हाईड्रोलिक मशीन जब्त, प्राथमिकी दर्ज

  • 50 हजार सीएफटी पत्थर जब्त, जिला प्रशासन की टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पटमदा अंचल में बड़ी कार्रवाई की गई। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर गठित खनन टास्क फोर्स ने सिसदा मौजा में छापेमारी कर अवैध रूप से खनन और भंडारण किए गए पत्थर जब्त किए।

कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 50 हजार सीएफटी पत्थर बोल्डर के साथ एक हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर (टाटा हिटाची मशीन) भी जब्त किया गया।
संलिप्त व्यक्ति सुभाष शाही तथा जब्त वाहन के मालिक के खिलाफ झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004, खनिज अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निषेध नियम 2017, और खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमय) अधिनियम 1957 समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत खनन निरीक्षक अरविंद उरांव द्वारा पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध खनन पट्टा या अनुज्ञप्ति के किसी भी प्रकार के खनिज उत्खनन अथवा भंडारण को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!