Post Views: 38
-
जमशेदपुर में बदमाशों पर प्रशासन की सख्ती, कई पर CCA, कुछ तड़ीपार
-
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की कवायद तेज, बदमाशों की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने की तैयारी
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एक बार फिर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में घाघीडीह जेल में बंद कई कुख्यात बदमाशों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (CCA) लगाया गया है, जबकि जो अपराधी जेल से बाहर हैं, उन्हें तड़ीपार किया गया है। इसके साथ ही कुछ बदमाशों को नियमित रूप से थाने में हाजिरी देने का आदेश भी जारी किया गया है।
11 मई तक जिन बदमाशों पर लगाया गया है CCA:
जिला प्रशासन की ओर से जिन अपराधियों पर 11 मई तक के लिए CCA लगाया गया है, उनमें अभिजीत मंडल उर्फ कांडी, सुजल बहादुर, राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले, करण सिंह उर्फ जसकरण सिंह, रौशन बंगाली उर्फ गोलू बंगाली उर्फ गौरव, कुंदन सिंह, सुमित मंडल उर्फ बाबू बंगाली और मनीष वर्मा उर्फ राउडर के नाम शामिल हैं।
इन बदमाशों पर पहले से ही लगा है CCA:
इसके अलावा कई ऐसे अपराधी हैं जिन पर पहले से ही CCA लगाया जा चुका है और उनकी निगरानी लगातार की जा रही है। इनमें अखिलेश गैंग से जुड़े कन्हैया सिंह, नीरज दूबे, सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी, नीरज सिंह उर्फ भगीना, प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, डेविड टोप्पो, साजन मिश्रा, मो. नाजिर उर्फ चांद और राहुल सिंह उर्फ कुत्तु का नाम शामिल है। इन सभी पर जून तक CCA लागू है। वहीं, आकाश सिंह उर्फ बाटला, अमर ठाकुर और विकास तिवारी पर भी पहले से ही CCA लगा हुआ है।
प्रशासन की इस सख्ती का मकसद शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पुलिस लगातार इन अपराधियों की निगरानी कर रही है और किसी भी प्रकार की आपराधिक हरकत को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
