https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

स्मृति मंधाना का तूफानी शतक, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत के सामने 413 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मंधाना ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रनों की झड़ी लगा दी।

सबसे तेज भारतीय शतक

मंधाना ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और महज 50 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने शतक तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लिया और भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं।

यह शतक महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज है। सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग के नाम है, जिन्होंने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया था। इससे पहले भी भारत के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मंधाना के नाम था, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 70 गेंदों पर जड़ा था।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब को पाकिस्तान देगा परमाणु यंत्र, क्या है नया रक्षा समझौता ?

विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटा

मंधाना ने न सिर्फ महिला क्रिकेट बल्कि पुरुष क्रिकेट का भी रिकॉर्ड तोड़ा। भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक पहले विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर यह कारनामा किया था। मंधाना अब भारत की ओर से पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में सबसे तेज शतक बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।

इतना ही नहीं, मंधाना लगातार दो वनडे मैचों में शतक जमाने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

इससे पहले निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐतिहासिक पारी खेली। भारत के खिलाफ पहली बार 400 से ज्यादा रन बनाते हुए कंगारू टीम ने 412 रन का स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने 138 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि जॉर्जिया वॉल को मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 81 रन बनाए। इसके अलावा एलिस पैरी और मूनी की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!