https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
NationalPolitics

द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II की सौगात के बाद बोलेपीएम मोदी – “दिल्ली विकास की नई क्रांति का गवाह”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल दिल्ली और एनसीआर के लिए कनेक्टिविटी का नया युग लेकर आएगा, बल्कि राजधानी को विकास का मॉडल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

“माहौल कृष्णमय हो गया है”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस एक्सप्रेसवे का नाम द्वारका है और उद्घाटन स्थल रोहिणी में है। मैं भी द्वारकाधीश की धरती से आता हूं, इसलिए पूरा माहौल कृष्णमय लग रहा है।”

ग्रीन और क्लीन दिल्ली पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा शासित दिल्ली सरकार पर्यावरण और परिवहन व्यवस्था को नई दिशा दे रही है। उन्होंने जानकारी दी कि यमुना नदी से अब तक 16 लाख मीट्रिक टन गाद निकाली गई है और राजधानी में 650 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जा चुकी हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या 2,000 तक पहुंच जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम “ग्रीन दिल्ली – क्लीन दिल्ली” के संकल्प को और मजबूत करेगा।

पिछली सरकारों पर निशाना

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “कई सालों बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है। पहले की सरकारों ने राजधानी को समस्याओं के गहरे गड्ढे में धकेल दिया। अब हमारी सरकार उस गड्ढे को भरकर विकास की नई राह तैयार कर रही है।”

विकास की क्रांति

पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त का महीना आज़ादी और क्रांति का प्रतीक है और ऐसे समय में राजधानी नई विकास यात्रा की साक्षी बन रही है। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II से दिल्ली और गुरुग्राम सहित पूरे एनसीआर के लोगों को लाभ होगा। “दुनिया जब भारत को देखती है तो सबसे पहले दिल्ली पर नजर जाती है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि राजधानी को विकास का आदर्श मॉडल बनाया जाए।”

कचरे के पहाड़ से निजात की पहल

प्रधानमंत्री ने बताया कि शहरी विस्तार मार्ग-II के निर्माण में लाखों टन कचरे का उपयोग किया गया है। इससे न केवल सड़क बनी बल्कि दिल्ली को कचरे के पहाड़ों से मुक्त करने की दिशा में भी कदम बढ़ा है। भलस्वा लैंडफिल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वहां आसपास रहने वाले लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से अपशिष्ट का उपयोग सड़क निर्माण में किया गया है।

अंत में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता की हर समस्या को दूर करने और राजधानी को देश की तरक्की का प्रतीक बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है।

ये भी पढ़ें: Women Health Tips: महिलाओं के लिए 5 आयुर्वेदिक सुपरफूड, पाचन सुधरे, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!