GST रिफॉर्म्स पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, विपक्ष पर भी साधा निशाना

नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल द्वारा किए गए ऐतिहासिक बदलावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार” बताते हुए कहा कि अब जीएसटी पहले से कहीं अधिक सरल हो गया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब रह गए हैं — 5% और 18%। इसे उन्होंने “दिवाली से पहले का डबल धमाका” करार दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में हर सामान पर अलग-अलग टैक्स लगाया जाता था। “2014 से पहले रसोई का सामान, खेती-बाड़ी से जुड़ी चीजें, दवाइयां और यहां तक कि बीमा पॉलिसी तक पर भारी टैक्स वसूला जाता था। अगर वही दौर होता तो 100 रुपये की चीज पर 20-25 रुपये टैक्स देना पड़ता। हमारी सरकार चाहती है कि आम आदमी की जेब में ज्यादा बचत हो और जीवन बेहतर बने।”
क्या बदला है जीएसटी में?
-
12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए गए।
-
अब सिर्फ 5% और 18% की दरें होंगी।
-
नया सिस्टम 22 सितंबर 2025 से लागू होगा।
-
ज़रूरी सामान, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, गैजेट्स, गाड़ियां और यात्रा पहले से सस्ती होंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि जिम, सैलून और योग सेवाओं पर टैक्स कम होने से युवाओं को राहत मिलेगी। “हमारा नौजवान फिट भी होगा और हिट भी।” यह 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद का सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड देश सेवा और चरित्र निर्माण का युवा आंदोलन -कुल्हार