जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना कैंप में संदिग्ध धमाका, दो जवान घायल

डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट सब डिविजन के द्राबा क्षेत्र में सोमवार शाम एक संदिग्ध धमाके की घटना सामने आई। इस हादसे में भारतीय सेना के दो जवान घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार यह घटना शाम लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर हुई।
प्रारंभिक जांच में बताया गया कि संभवत: यह धमाका किसी ग्रेनेड के दुर्घटनावश फटने के कारण हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
घटना स्थल पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम भी पहुँच चुकी है। जांच एजेंसियां अभी तक धमाके के वास्तविक कारण का पता लगा रही हैं और हर पहलू की पड़ताल की जा रही है।
सेना प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है और प्रारंभिक तौर पर इसे आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, तब विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
पुंछ क्षेत्र नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक स्थित है और यह इलाके में पहले भी आतंकवादी घुसपैठ और हमलों का केंद्र रहा है। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और सुरक्षा कारणों से क्षेत्र में आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। यह घटना उन हालिया हमलों के बीच हुई है, जिनमें कुछ महीनों पहले पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था।
ये भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल: पीएम मोदी के ट्वीट से पाकिस्तानी नेताओं में बौखलाहट