विविध
Indian Steel Workers Federation:17वां त्रैवार्षिक अधिवेशन विशाखापत्तनम में सम्पन्न

गुवा ।भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ (बीएमएस) का 17वां त्रैवार्षिक अधिवेशन 27-28 अप्रैल 2025 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित वायजाग इस्पात संयंत्र के उक्कुनगरम परिसर में भव्य रूप से आयोजित हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष कोम्मिनी श्रीनिवास राव ने की। यह अधिवेशन संगठनात्मक मजबूती, मजदूरों के कल्याण और भारतीय श्रम आंदोलन के मूल्यों की पुनः पुष्टि का सशक्त मंच बना।
इस बार अधिवेशन की एक बड़ी विशेषता यह रही कि बीएमएस की औद्योगिक इकाई की केंद्रीय कार्यकारिणी में पहली बार खनन क्षेत्र के मजदूरों को अधिक संख्या में प्रतिनिधित्व मिला, जिससे संगठन में जमीनी श्रमिकों की भागीदारी बढ़ी है। ध्वजारोहण के पश्चात अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन द्वारा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सह संघचालक दुसी रामकृष्ण राव के कर कमलों से हुआ।

मंच पर भारतीय मजदूर संघ के शीर्ष पदाधिकारी गणेश मिश्रा (सह संगठन मंत्री), माला जगदीश्वर राव (उपाध्यक्ष), देवेंद्र कुमार पांडेय (कार्यसमिति सदस्य एवं उद्योग प्रभारी) और आंध्र प्रदेश के महामंत्री एम.वी.एस. नायडू उपस्थित रहे। कुल प्रतिनिधियों की संख्या 150 रही, जिनमें महिला प्रतिनिधि केवल एक थीं।
अध्यक्षीय भाषण में कोम्मिनी श्रीनिवास राव ने महासंघ की तीन वर्षों की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए संगठन को राष्ट्रीय श्रमिक आंदोलन में अग्रणी बताया। शहीदों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दी गई भावभीनी विदाई। मुख्य वक्ता गणेश मिश्रा ने बीएमएस की स्थापना, इसके सात्विक उद्देश्य और भारत केंद्रित विचारधारा की विवेचना की।
उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठनों को विदेशी सोच से दूर रहकर भारतीय संस्कृति आधारित विचारों को आत्मसात करना चाहिए। मुख्य अतिथि दुसी रामकृष्ण राव ने भारतीय जीवनशैली, प्रकृति से सामंजस्य, स्वदेशी व्यवहार और पारिवारिक मूल्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए ‘पंच परिवर्तन’ के विचार को प्रस्तुत किया।
उन्होंने संगठन के सामाजिक उत्तरदायित्व को रेखांकित किया। द्वितीय सत्र में महासचिव ने तीन वर्ष के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके साथ संतोष कुमार पंडा ने वित्तीय प्रतिवेदन रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। तृतीय सत्र में मजदूर हितों से संबंधित चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए




