Politics
		
	
	
Hindu organizations protest against the attacks on Hindus in Bengal:राष्ट्रपति शासन की मांग

जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिला में,पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर उपजे विवाद और हिन्दुओं पर हो रही हिंसात्मक घटनाओं के विरोध में जमशेदपुर में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पश्चिम बंगाल सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय को निशाना बनाकर की जा रही हिंसात्मक घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ कानून की आड़ में गैर-हिन्दू समुदाय के कुछ असामाजिक तत्व हिन्दुओं की हत्या व संपत्ति पर अतिक्रमण कर रहे हैं, और राज्य सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

 
				 
					



