Religious
Honoring various akhara leaders and their leadership who are leading the Shobha Yatra: सरहुल पर्व पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं समाजसेवियों का सम्मान

चाईबासा: सरहुल पर्व के अवसर पर पोस्ट ऑफिस चौक, चाईबासा में सरहुल पर्व सेवा समिति द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में शोभा यात्रा के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए विशेष सेवा स्टॉल लगाया गया, जहां श्रद्धालुओं और शोभा यात्रा में शामिल माताओं, बहनों, भाइयों को ताजगी प्रदान करने के लिए शरबत, पानी, आइसक्रीम, चॉकलेट, बिस्किट और टाटा ग्लूकोज पानी का वितरण किया गया।

शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे विभिन्न अखाड़ा प्रमुखों और उनके नेतृत्वकर्ताओं का सम्मान समाजसेवी श्री रमेश खिरवाल एवं पूर्व मंत्री श्री बड़कुँवर गागराई द्वारा किया गया। इस सम्मान समारोह ने श्रद्धालुओं को एक विशेष अनुभव प्रदान किया और समाजसेवियों की इस पहल की सराहना की गई।




