Search
Close this search box.

Honoring various akhara leaders and their leadership who are leading the Shobha Yatra: सरहुल पर्व पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं समाजसेवियों का सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: सरहुल पर्व के अवसर पर पोस्ट ऑफिस चौक, चाईबासा में सरहुल पर्व सेवा समिति द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में शोभा यात्रा के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए विशेष सेवा स्टॉल लगाया गया, जहां श्रद्धालुओं और शोभा यात्रा में शामिल माताओं, बहनों, भाइयों को ताजगी प्रदान करने के लिए शरबत, पानी, आइसक्रीम, चॉकलेट, बिस्किट और टाटा ग्लूकोज पानी का वितरण किया गया।

शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे विभिन्न अखाड़ा प्रमुखों और उनके नेतृत्वकर्ताओं का सम्मान समाजसेवी श्री रमेश खिरवाल एवं पूर्व मंत्री श्री बड़कुँवर गागराई द्वारा किया गया। इस सम्मान समारोह ने श्रद्धालुओं को एक विशेष अनुभव प्रदान किया और समाजसेवियों की इस पहल की सराहना की गई।

कार्यक्रम का संचालन प्रताप कटियार महतो ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राकेश पोद्दार, दिलीप साव, रोहित दास, रविशंकर विश्वकर्मा, पप्पू पांडे, चंद्रमोहन तियु, जयकिशन विरूली, अनूप प्रसाद, मणिकांत पोद्दार, रवि शर्मा, प्रशांत दोदराजका, विकास आनंद, रितेश कुमार, पिंटू, राजेश खंडेलवाल, पवन शर्मा, रामानुज शर्मा, अजय मोहता, विवेक सिंह, चंदन पांडे, सुजीत विश्वकर्मा, अशोक मोहंती, जगदीश निषाद, शिवा बजाज, केशव प्रसाद, मृदुल निषाद, रूप दास, हेमंती विश्वकर्मा, संजय राम, तुरी रमेश प्रमाणिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
यह कार्यक्रम न केवल एक धार्मिक उत्सव था, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल भी बना, जिससे समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश प्रसारित हुआ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool