
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में उस समय सनसनी फैल गई जब टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। शुरुआती जांच में हत्या का आरोप खुद राधिका के पिता पर लगा है।
पुलिस के मुताबिक, राधिका को तीन गोलियां मारी गईं, जो कि उसके पिता द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से चलाई गईं। घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल आरोपी पिता से थाने में पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि बाप-बेटी के बीच रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर यह खौफनाक वारदात हो गई।
स्थानीय निवासियों ने गोली चलने की आवाजें सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है, वहीं घटना से इलाके में गहरा शोक और आक्रोश है।
ये भी पढ़ें: Bihar Chunav: बिहार में वोटर लिस्ट संसोधन को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, लेकिन समय पर उठाया गंभीर सवाल