अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में जोरदार स्वागत, CM योगी से भी करेंगे मुलाक़ात

भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार सुबह अपने परिवार के साथ लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किसी हीरो की तरह हुआ। उपमुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने उन्हें तिरंगा और फूल-मालाओं से सम्मानित किया। इस दौरान बैंड की धुनों ने माहौल को जोशीला बना दिया।
सुरक्षा कारणों से घर जाने पर रोक
सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से शुभांशु शुक्ला को अपने घर जाने की अनुमति नहीं दी है। उनका यह दौरा केवल विक्ट्री परेड और आधिकारिक कार्यक्रमों तक सीमित रहेगा।
परेड में होगा खास इंतजाम
लखनऊ में आयोजित होने वाली परेड में शुभांशु विशेष कार में नजर आएंगे, जबकि उनकी पत्नी और बेटे के लिए अलग ओपन जीप का इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम में बच्चों को भी शामिल किया गया है, जो अंतरिक्ष यात्री की ड्रेस पहनकर परेड करेंगे। पुलिस का पूरा दस्ता परेड की सुरक्षा संभालेगा।
“ये पल बेहद खास है” – शुभांशु
कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि वह इस स्वागत से बेहद उत्साहित और गर्वित महसूस कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह आयोजन उनके ऐतिहासिक योगदान और भारत के लिए की गई उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए रखा गया है।
सीएम योगी से मुलाकात की संभावना
विक्ट्री परेड के बाद शुभांशु शुक्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं।
एक्सिओम-4 मिशन से रचा इतिहास
गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम-4 मिशन के लिए चुना गया था, जिसे 25 जून 2025 को फ्लोरिडा से लॉन्च किया गया था। नासा, स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस के इस संयुक्त मिशन में वे मिशन पायलट रहे। इस दौरान उन्होंने 18 दिन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर बिताए और कई भारतीय वैज्ञानिक प्रयोग पूरे किए।
ISS तक पहुंचने वाले पहले भारतीय
लखनऊ के निवासी शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने कहा था कि यह मिशन उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है।
ये भी पढ़ें: सम्राट चौधरी की पीएम को सलाह: “एक मिनट भी जेल गया तो सरकार से बर्खास्त हो”