Post Views: 32
मनोहरपुर।आस्था का महा परब मां मंगला उषा पूजा चिड़िया में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। पूजा का आयोजन चिड़िया स्थित बाजारहता मार्केट बस्ती निवासी मेघनाथ व राजनाथ हरिजन के घर परिसर में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने निर्जला उपवास में मां मंगला उषा की परमापरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया ।
साथ ही व्रती महिलाओं ने अपने परिवार की सुख शांति की कामना की। पूजा के दौरान व्रती महिलाओ ने गौडघाट नदी से कलश में जल भर कर लाया। अनुष्ठान किया इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर मां मंगला उषा की आराधना में विलीन झूमते हुए -अपने पूजन स्थल तक पहुंची।
पूजा स्थल के समीप आर्शिवाद स्वरूप व्रती महिलाओं ने बच्चों को लांघ कर उनके रोग कष्ट मुक्त होने की प्रार्थना की। वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार पशु बलि दिया गया ताकि मां मंगला खुश हो सके उसके पश्चातमां मंगला उषा की पूजन व हवन की गई, साथ साथ प्रसाद का वितरण किया गया।मौके पर मौजूद थे बापी पत्रों अमित नाग विक्की पत्रों,ललिता पात्रों, ज्योति पत्रों और दर्जनों श्रद्धालु शामिल दिखे ।
