Search
Close this search box.

Everyone’s responsibility to preserve Odisha’s rich cultural heritage: गुवा में ओड़िया दिवस का भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुवा ।जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ संस्कृति के लोगों ने ओड़िया दिवस को धूमधाम से मनाया। इस दौरान सामूहिक रूप से ‘बंदे उत्कल जननी’ गीत का गान किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष दयानिधि दलई ने ओड़िया भाषा और संस्कृति के विकास पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ओड़िशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना सभी का दायित्व है। इस अवसर पर अविनाश प्रधान ने ओड़िशा को स्वतंत्र राज्य का दर्जा दिलाने में पंडित गोपबंधु दास, उत्कल गौरव मधुसूदन दास, फकीर मोहन सेनापति और अन्य महापुरुषों के योगदान को याद किया।

बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने भगवान का स्तुति गान कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान महाभोग का वितरण किया गया, जिससे भक्तों में उल्लास का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर पुजारी जितेंद्र पंडा ने जानकारी दी कि गुवा स्थित जगन्नाथ मंदिर की 12वीं वर्षगांठ 3 मार्च से 5 मार्च तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मनाई जाएगी। साथ ही, नवनिर्मित शिव मंदिर का दधी नवती स्थापना कार्यक्रम भी शीघ्र आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन में दिब्यरंजन सेनापति, सुभाष पृस्टि, दिब्यसिंग पंडा, गगन बेहरा, सुमित साहू, रमेश चैटर्जी, संतोष बेहरा, अरुण वर्मा, मनोज गोप, अमिय, प्रदीप सामल, अरविंद साहू, सुपीत हाजरा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें