लंदन में ट्रंप के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित पहुंचे राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी

डेस्क: लंदन दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के हेलीकॉप्टर को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना ल्यूटन एयरफील्ड के पास हुई। ट्रंप को चेकर्स से स्टैनस्टेड एयरपोर्ट जाना था, लेकिन रास्ते में मरीन वन हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आने के बाद उसे ल्यूटन एयरपोर्ट पर उतारा गया।
हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी
व्हाइट हाउस के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या आई थी। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बाद में ट्रंप को दूसरे हेलीकॉप्टर से स्टैनस्टेड ले जाया गया, जहां से वे एयर फोर्स वन में सवार होकर वॉशिंगटन के लिए रवाना हुए।
यात्रा के समापन पर ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन में उन्हें मिला भव्य स्वागत और आतिथ्य उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर के साथ हुई मुलाकात को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दोनों देशों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से दोनों देशों में रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई गई।
अमेरिका- ब्रिटेन संबंधों पर चर्चा
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के रिश्ते दुनिया में सबसे अलग और मजबूत हैं। वहीं, स्टॉर्मर ने कहा कि दोनों देश हमेशा से लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन की रक्षा में साथ खड़े रहे हैं। बातचीत के दौरान यूक्रेन संकट, गाजा युद्ध और अमेरिका में स्टील पर शुल्क जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत पर तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व प्रमुख का विवादित बयान, बोले थप्पड़ मार देना चाहिए…



