ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो का भारत पर हमला, रूस से तेल खरीद और हाई टैरिफ पर उठाए सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत की ट्रेड पॉलिसी को निशाने पर लिया है। नवारो ने भारत को “टैरिफ का महाराजा” बताते हुए कहा कि भारत के शुल्क (टैरिफ) और गैर-शुल्क बाधाएं (नॉन-टैरिफ बैरियर्स) दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। साथ ही उन्होंने रूस से तेल खरीदने को लेकर भी भारत की आलोचना की।
इंडिया का टैरिफ सबसे ज्यादा – नवारो
सीएनबीसी से बातचीत में नवारो ने कहा, “इंडिया बातचीत के लिए आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने काफी मैत्रीपूर्ण और सकारात्मक ट्वीट किया और राष्ट्रपति ट्रंप ने भी जवाब दिया। लेकिन व्यावहारिक रूप से देखें तो इंडिया का टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा है। नॉन-टैरिफ बैरियर्स भी बहुत ऊंचे हैं। हमें भारत के साथ वही करना होगा जो हम बाकी देशों के साथ करते हैं।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में ट्रंप और पीएम मोदी ने भारत-अमेरिकी संबंधों को अहम बताते हुए साझेदारी मजबूत करने की बात कही थी।
पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है और डील की उम्मीद है। उन्होंने पीएम मोदी को अपना “बहुत अच्छा दोस्त” बताते हुए कहा था कि वे जल्द बातचीत करेंगे। मोदी ने भी सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा था कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं और जल्द डील के लिए बातचीत कर रहे हैं।
रूस से तेल खरीद पर नाराजगी
नवारो ने रूस से भारत के तेल खरीदने को लेकर भी सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “यूक्रेन पर हमले के तुरंत बाद भारतीय कंपनियों ने रूसी रिफाइनिंग कंपनियों के साथ काम शुरू कर दिया। वे गलत तरीके से पैसा कमा रहे हैं और इस पैसे से रूस तेल बेचकर हथियार खरीद रहा है। इसका नतीजा यह है कि हमें (अमेरिकी टैक्सपेयर्स) को यूक्रेन की सुरक्षा पर ज्यादा खर्च करना पड़ता है। यह पागलपन है।”
नवारो ने पीएम मोदी की हालिया मुलाकात पर भी टिप्पणी की, जहां वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मंच साझा करते नजर आए। नवारो ने कहा, “मैंने मोदी को मंच पर चीन और पुतिन के साथ देखा। चीन लंबे समय से भारत की सुरक्षा के लिए खतरा रहा है। मुझे नहीं लगता कि यह करना आसान रहा होगा।”
ये भी पढ़ें: हैंडशेक मामले में सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को लताड़ा, बोले-भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में अब नहीं बची टक्कर