रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का अल्टीमेटम, रूस ने दिया करारा जवाब

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध समाप्त करने को लेकर 50 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए आर्थिक दबाव की रणनीति अपनाने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगर रूस युद्ध नहीं रोकता, तो उस पर 100% तक आयात शुल्क यानी टैरिफ लगाए जा सकते हैं।
ट्रंप की धमकी के 24 घंटे के भीतर रूस का जवाब
ट्रंप के बयान के ठीक 24 घंटे बाद रूस की ओर से प्रतिक्रिया आई है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कहा कि मॉस्को किसी भी प्रकार की नई पाबंदियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
लावरोव ने पत्रकारों से कहा, “हमें विश्वास है कि हम अमेरिकी पाबंदियों को झेलने में सक्षम हैं। अब हमें समझना है कि अमेरिका की धमकियों के पीछे असली मंशा क्या है।”
ट्रंप ने क्या कहा था?
एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा था, “अगर रूस 50 दिनों के भीतर किसी शांति समझौते की दिशा में नहीं बढ़ता, तो अमेरिका उस पर सेकेंड्री टैरिफ लगाएगा, जिसकी दरें 100% तक जा सकती हैं। हम पुतिन से नाराज़ हैं। वह भले ही एक ‘हत्यारा’ हों या नहीं, लेकिन वह एक बेहद कठोर नेता हैं।”
युद्ध का मानवीय नुकसान
यूक्रेन युद्ध में अब तक भारी नुकसान हो चुका है। रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक इस संघर्ष में अब तक करीब 12 लाख लोग घायल या मारे जा चुके हैं। हालांकि, न तो रूस और न ही यूक्रेन ने आधिकारिक रूप से हताहतों की पुष्टि की है।
रूस का कड़ा पलटवार
रूस के उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने ट्रंप की चेतावनी को खारिज करते हुए कहा, “कोई भी अल्टीमेटम हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है। रूस धमकियों से डरने वाला देश नहीं है।”
वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने ट्रंप की टिप्पणियों को “गंभीर और चिंताजनक” बताया और कहा कि “इन बयानों की गंभीरता को समझने के लिए हमें अमेरिका के रुख का विस्तार से विश्लेषण करना होगा।”
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को लखनऊ कोर्ट से मिली जमानत, सेना पर टिप्पणी मामले में किया सरेंडर