Politics
Jharkhand politics: झारखंड में भाजपा की स्थिति और खराब होगी : मंत्री दीपक बिरुआ

-
झामुमो महाधिवेशन में जिले से 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे : सोनाराम देवगम
-
हेमंत सरकार में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति में बदलाव आया है : निरल पूरती
-
झामुमो कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को समाधान करने के दिशा में कार्य करें : जगत माझी
चाईबासा: जिस प्रकार से देश में भाजपा की जो स्थिति बनी है व झारखंड राज्य में राज सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के बढ़ते जनाधार से राज्य में भाजपा की स्थिति और खराब होगी। यह बातें आज सनसाईन होटल डोबरोबासा में झामुमो जिला समिति की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने कही।

श्री बिरुआ ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता के द्वारा राज्य सरकार की ओर से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की जरूरत है। श्री बिरुआ ने कहा कि नवनिर्वाचित जिला समिति में नए पुराने कार्यकर्ताओं को समान देने का कार्य करने की जरूरत है।

विधायक निरल पूरती ने कहा कि हेमंत सरकार में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति में बदलाव आया है। इसके तहत् आधी आबादी को आज मैया सम्मान योजना जैसे विशेष कार्य से सम्मान देने का कार्य चल रही है। इस कारण से भी महिलाओं में शसक्तीकरण की क्रांति आई है। इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कहा कि हेमंत सरकार में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति में बदलाव आया है ।

जिसके तहत् जिले में कृषि व सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है। जिसे हमारे झामुमो कार्यकर्ता के द्वारा आम जनता को लाभ पहुंचाने के दिशा में कार्य करने की जरूरत है। संगठन ही पार्टी की रीढ़ है इसलिए कार्यकर्ता के बिना या संभव नहीं है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि झामुमो के महाधिवेशन में जिले से 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

इन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्रीय नेतृत्व ने जिला समिति को कार्यभार दिया है उसी प्रकार से जिले की झामुमो कार्यकर्ता के द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। सभा को आंदोलनकारी चिन्तिकरण आयोग के सदस्य भुनेश्वर महतो ने भी संबोधित किया।




