Search
Close this search box.

With immense faith and trust in God, change in life is possible:प्रभु दर्शन ही मानव जीवन की सार्थकता को पूरा कर सकता है —–राजकुमार चौबे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुवा।इंसान अगर इच्छा बना ले तो ईश्वर की शक्तियां स्वाभाविक रूप से उसे पूरा करने में हर सक्षम रास्ता अपने आप बना देती है ।इसे सार्थक कर दिखाया है । पश्चिम सिंहभूम जिले तथा नोवामुंडी प्रखण्ड के गुवा क्षेत्र में रहने वाले प्रभु प्रेमी व ईश्वर भक्त राजकुमार चौबे ने जिनकी प्रशंसा गुवा के सभी लोगों के जुंबा पर सदैव बनी रहती है। राजकुमार चौबेसुपुत्र स्वर्गीय  महावीर चौबे के तीव्र इच्छा शक्ति ने शुरू से ही उन्हे ईश्वर के प्रति अपार श्रद्धा व विश्वास रखने वालों में अग्रणी पहचान बना दी है।
राजकुमार चौबे की दिली इच्छा है कि वे भारत के हर उस धार्मिक तीर्थ स्थान का दर्शन करें जहां स्वाभाविक रूप से हर व्यक्ति की पहुंच पाना संभव नहीं है ।इन दूरस्थ भक्ति भाव वाले स्थान का भ्रमण करते गुवा के राजकुमार चौबे ने भारत के सभी तीर्थ स्थलों पर जाने की लालसा रखते हैं ।
साथ ही साथ उनके साथ तीर्थ स्थान जाने वाले व्यक्ति को भी वे भरपूर तीर्थाटन में सहयोग भी करते हैं । प्रभु दर्शन ही मानव जीवन की सार्थकता को पूरा कर सकता है ।

उन्हें यथासंभव अपने सहयोग दूरस्थ तीर्थ स्थान पर ले ईश्वर का दर्शन कराते हैं ।प्रारंभ से ही प्रभु दर्शन की इच्छा रखने वाले राजकुमार चौबे ने अब तक माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, वृंदावन मथुरा, महाकाल,ओंकारेश्वर,ममलेश्वर, इंदौर, भीमाशंकर,त्रयंबकेश्वर, शिरडी, नासिक,केदारनाथ,ऋषिकेश,बद्रीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री तिरुपति बालाजी,आशापुरा,बैजनाथ धाम वअन्य दर्जनों तीर्थ स्थानकी यात्रा कर चुके हैं ।
इनका मानना है कि भारत देश में दर्जनों ऐसी तीर्थ स्थल है जहां मनुष्य पूरा जीवन भी बीता दे तो पहुंच पाना आसान नहीं है । अतः हर मनुष्य को इस पृथ्वी पर विराजमान ईश्वरीय स्थानका दर्शन करना चाहिए तथा ईश्वरसे प्राप्त आशीर्वादके आधार पर जीवन में सदैव कल्याणकारी कार्यों को करते रहना चाहिए ।
राजकुमार चौबे का मानना है कि मानव सेवा ही मानव धर्म है ।अतः जीवन के हर एक क्षण में जब भी किसी की मदद व सहयोग करने का अवसर मिले तो वहां से मानव को मुकरना नहीं चाहिए ।स्वाभाविक रूप से देखा जाता है कि ईश्वर दर्शन से ईश्वरीय शक्ति प्राप्त होती है ।अतः अदृश्य रूप से वायुमंडल व ब्रह्मांड में व्याप्त ईश्वरीय शक्तियों का महत्व समझ मानव को ईश्वर से जुड़े प्रत्येक धार्मिक स्थलों का दर्शन करना चाहिए ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool