Post Views: 54
गुमला: झारखंड के गुमला जिले में भालुओं ने एक महिला पर हमला कर दिया. इससे वह जख्मी हो गयी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान भालुओं ने उस पर हमला किया था. फॉरेस्टर किशोर कुमार ने घायल महिला को इलाज के लिए दस हजार रुपए उसकी पुत्री अमिका कुमारी को दी.
भालुओं ने कब किया अटैक
बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चापाटोली निवासी 40 वर्षीया पोको देवी पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला का सदर अस्पताल गुमला में इलाज चल रहा है. रविवार की सुबह वह अपने बेटे के साथ लकड़ी चुनने जंगल गयी थी. इसी दौरान भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. वन विभाग की ओर से दस हजार की आर्थिक मदद दी गयी है.