Post Views: 32
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एवं एस.आर. रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित 14वीं पद्मा बाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि डॉ. वीणा मुंद्रा, संघ अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा, संरक्षक दीपेन्द्र प्रसाद साव, बलराम सुल्तानिया (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच), जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष लड्डू खिरवाल और पवन खिरवाल ने किया।
शतरंज भारत की देन, गुकेश डी से बढ़ा गौरव: डॉ. वीणा मुंद्रा
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. वीणा मुंद्रा ने कहा कि शतरंज भारत की ही देन है, जिसे छठी सदी में ‘चतुरंग’ के नाम से खेला जाता था। आज भारत के खिलाड़ी, जैसे गुकेश डी के विश्व चैंपियन बनने और भारतीय पुरुष व महिला टीमों द्वारा फिडे ओलंपियाड में गोल्ड जीतने से, फिर से विश्व पटल पर शतरंज में भारत का दबदबा कायम हुआ है। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
110 खिलाड़ियों में 28 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल
संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में कुल 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 28 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर जयंत कुमार भूईया मुख्य निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं। उद्घाटन दिवस पर तीन राउंड खेले गए।
तीसरे राउंड के मुकाबलों में दिखा रोमांच
तीसरे राउंड के अहम मुकाबलों में राजेश कुमार ने एकांस शाह, मनीष शर्मा ने पुरुषोत्तम सराफ, कमल किशोर देवनाथ ने ललित बांद्रा, मणिदीप मुखी ने अन्वेष महानता, तनीश कुमार ने देराज कुमार, सशमित त्रिपाठी ने पसमीर पूर्ति, विश्वदीप ठक्कर ने सुमित कर्मकार, और कुश मुंदड़ा ने सौम्या प्रभा सोए को पराजित कर 3-3 अंक अर्जित किए। वहीं नरेन्द्र नाथ पांडे और उमेश साव के बीच खेल ड्रॉ रहा।
मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का मंच संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनंत लाल विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर सुब्रत चंद्र त्रिपाठी, अर्पित खिरवाल, ईशान चौबे, हर्ष शर्मा, जुएल गगराई, सूरज टीयू समेत कई गणमान्य अतिथि और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
