रांची- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन सोमवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया. वह झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह पलामू आकांक्षी जिला जागरूकता कार्यक्रम को लेकर झारखंड दौरे पर हैं. इसके बाद वे सड़क मार्ग से डाल्टनगंज के लिए रवाना हो गए, जहां आज रात आठ बजे पलामू के जिले के डाल्टनगंज सर्किट हाउस में लोक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. 24 और 25 दिसंबर को यहां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.