Search
Close this search box.

डॉ मौसमी पॉल ABVP की झारखंड अध्यक्ष एवं मनोज सोरेन प्रदेश मंत्री निर्वाचित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश मंत्री के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया आज रांची स्थित अभाविप के प्रदेश कार्यालय से सम्पन्न हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर प्रो (डॉ) मौसमी पॉल (जमशेदपुर) तथा प्रदेश मंत्री के पद पर मनोज सोरेन (दुमका) नवनिर्वाचित हुए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश मंत्री के निर्वाचन प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी अभाविप की प्रदेश छात्रा प्रमुख प्रो. पुष्कर बाला जी ने निर्वाचन परिणामों को घोषित करते हुए बताया है कि दोनों पदाधिकारी, धनबाद में 03 ,04, 05 जनवरी को आयोजित होने वाले 25वें प्रदेश अधिवेशन में अपना कार्यभार संभालेंगे।

डॉ. मौसमी पॉल –: आप जमशेदपुर महानगर की निवासी है । वर्तमान में आप लालबहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है । अभी तक आपके 20 से अधिक शोध पत्र विभिन्न पत्रिकाओं एवं सेमिनारों में प्रस्तुत किए जा चुके है । महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों का आपने सफलता पूर्वक संचालन करने के साथ साथ कोल्हान विभाग में संगठन कार्य को सुदृढ़ करने में आपकी महत्ती भूमिका रही है । वर्ष 2015 से आप अभविप के सम्पर्क में है । अभी तक आप शिक्षक कार्यकर्ता के रूप में चाईबासा नगर उपाध्यक्ष, जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं। वर्तमान में आप अभाविप झारखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। आगामी सत्र 2024-25 हेतु प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व पर र्निवाचित हुईं हैं।

मनोज सोरेन -: आप दुमका जिले के निवासी हैं । आपकी शिक्षा सिद्धू कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय मे स्नातकोत्तर तक हुई है । वर्तमान में आप शोध के विद्यार्थी है । आपका परिषद से सम्पर्क 2014 से है । आपने सिद्धू कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु छात्र आंदोलन का प्रभावी नेतृत्व किया है । पूर्व में आपने दुमका नगर मंत्री , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , प्रदेश जनजाति छात्र कार्य प्रमुख , प्रदेश सह मंत्री आदि दायित्वों का निर्वहन किया है । वर्तमान में आप अभाविप के क्षेत्रीय जनजाति छात्र कार्य प्रमुख हैं। आगामी सत्र 2024-25 हेतु प्रदेश मंत्री के दायित्व पर निर्वाचित हुए है ।
यह प्रेस विज्ञप्ति प्रदेश कार्यालय मंत्री सुभम पुरोहित द्वारा जारी की गयी है।

Leave a Comment

और पढ़ें