चतरा-हजारीबाग-चतरा सीमा पर बराकर नदी के बालू घाट पर पदमा थाना क्षेत्र के कुछ लोगों ने मयूरहंड बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार समेत अन्य कर्मियों पर पथराव कर दिया. इस घटना में बीडीओ सह सीओ और उनके दो कर्मी चालक एवं अनुसेवक (विभूति कुमार और पूरण तुरी) बाल-बाल बच गए. घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है. बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी. इस बीच वहां आसपास के ग्रामीण पहुंचे. तब मामला शांत हुआ. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी बीडीओ सह सीओ द्वारा मिली है. पुलिस जांच में जुटी है.
बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे मयूरहंड प्रखंड की सोकी पंचायत में संचालित मनरेगा योजना के कार्य को देखने पदमा थाना क्षेत्र के बराकर नदी के सीराटांड़ बालू घाट के रास्ते मनरेगा योजना स्थल जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया.