Search
Close this search box.

विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कर रहा कार्य-प्रोफेसर अरविंद चौबे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद। धनबाद में के.के. पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में तीन दिनों तक चलने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झारखंड प्रदेश का रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से इस अधिवेशन में शामिल होने राज्य भर के छात्र प्रतिनिधियों के समक्ष परिषद द्वारा वर्ष भर किए गतिविधियां , कार्यक्रम सहित धनबाद की स्थानीय सभ्यता संस्कृति को प्रदर्शित किया जाता है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में NIT दुर्गापुर के निदेशक अरविंद चौबे , अभाविप झारखंड प्रांत के उपाध्यक्ष प्रा. विनोद एक्का, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा दित्या , बीआईटी सिंदरी के निदेशक पंकज कुमार , अधिवेशन स्वागत समिति के उपाध्यक्ष रूपेश सिन्हा, पूर्व कार्यकर्ता बिनोद कुमार , धनबाद ज़िला संयोजक अंशु त्रिवेदी , द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

स्वागत समिति उपाध्यक्ष रुपेश सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि पूर्व कार्यकर्ता के नाते पुनः विद्यार्थी परिषद के इस मंच पर आकर अभिभूत हूं।आज यह संगठन जिस प्रकार से देश के युवा तरुनाई को नेतृत्व प्रदान कर रहा है वह अत्यंत ही सराहनीय और गर्व का विषय है।

प्रदर्शनी उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NIT दुर्गापुर के निदेशक अरविंद चौबे ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्षों की यात्रा बहुत ही समृद्ध और स्वर्णिम यात्रा रही है। आज का यह प्रदर्शनी देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि विद्यार्थी परिषद ऐसे ही विश्व का सबसे बड़ा संगठन नहीं बना है। विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता दुर्लभ गुणों से परिपूर्ण होता है जो सकारात्मक विचारों को लेकर राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता है।

प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद एक्का ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज के सभी क्षेत्र में प्रभावी तरीके से कार्य करता है। चाहे फिर छात्रा बहनों को सशक्त करने की बात हो,जनजातीय समाज को मुख्य धारा से जोड़ने की बात हो या देशविरोधी ताकतों का मुखरता से विरोध करना हो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भारतीय संस्कृति आधारित विचार को लेकर वर्ष भर कैंपस और समाज में कार्य करते हैं और यही वर्ष भर किए गए आंदोलन , सेवा कार्य,रचनात्मक कार्यक्रम,सहित स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों दिखाया जाता है।

BIT सिंदरी के निदेशक पंकज कुमार मे कहा कि आज के युवा पीढ़ी को नए दौर के टेक्नोलॉजी को साथ लेकर अपने करियर को नई दिशा प्रदान कर सकता है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देश भर में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ाने के लिए परिसर में कई प्रकार के प्रयास कर रहे हैं और देश भर में इसके कई उदाहरण हैं जिसमें परिषद कार्यकर्ताओं ने स्किल इंडिया और स्टार्टअप के माध्यम से स्वयं को समृद्ध किया है और कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है।

प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक जी , अ. भा. जनजातीय कार्य प्रमुख प्रमोद रावत जी , राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा जी सहित विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool