Search
Close this search box.

CBI raid: पूर्व मध्य रेलवे विभागीय परीक्षा पेपर लीक: CBI की छापेमारी, 26 रेलकर्मी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार:केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पूर्व मध्य रेलवे की विभागीय परीक्षा के पेपर लीक मामले का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पिछले दो दिनों से CBI इस मामले की जांच में जुटी थी। आधी रात को विशेष अभियान चलाकर डीडीयू रेलमंडल में इस प्रकरण की छानबीन की गई। इस दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से CBI को कई अहम सुराग मिले।

CBI की रेड के दौरान 17 अभ्यर्थियों के पास हाथ से लिखे प्रश्न-पत्रों की फोटो-कॉपी बरामद हुई। इसके अलावा, एजेंसी ने छापेमारी में 1.17 करोड़ रुपये भी जब्त किए। इस मामले में सीनियर डीइइ सुशांत पराशर समेत आठ अन्य रेलकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार हुए 26 रेलकर्मी

CBI ने इस मामले में 17 लोको पायलट समेत कुल 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने 4 मार्च को मुख्य लोको निरीक्षकों के पदों के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की थी, जिसके प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी सीनियर डीइइ को सौंपी गई थी। उन्होंने हाथ से अंग्रेजी में प्रश्न तैयार किए, जिसे एक लोको पायलट ने हिंदी में अनुवाद किया और फिर इसे ट्रेनिंग सेक्शन के एक ओएस को सौंप दिया।

CBI को सूचना मिली थी कि यह प्रश्न-पत्र कुछ अभ्यर्थियों को बेचा गया था। इस गुप्त जानकारी के आधार पर जांच एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए संबंधित रेलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!
03:52