विविध
Worship and Honor Ceremony: श्री श्री सार्वजनिक नवरात्रि जवारा पूजा में शामिल हुई विधायिका पूर्णिमा दास

जमशेदपुर। श्री श्री सार्वजनिक नवरात्रि जवारा पूजा का आयोजन बुधराम मोहल्ला, कमल चौक, सोनारी स्थित उपकार संघ मंदिर प्रांगण में बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता बम्लेश्वरी जी के आशीर्वाद से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
इसी क्रम में जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता एवं उपकार संघ के संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू के आमंत्रण पर पूर्वी विधानसभा की विधायिका पूर्णिमा दास विशेष रूप से माता के दरबार में पहुंचीं। उनके आगमन पर सोनारी थाना शांति समिति एवं उपकार संघ के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया।
पूजा-अर्चना एवं सम्मान समारोह
उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू, उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, महासचिव विश्वकर्मा वर्मा, सचिव राजीव वर्मा एवं मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों ने विधायिका पूर्णिमा दास के साथ मिलकर पूरे विधि-विधान से माता बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान माता रानी से सभी के सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की गई।
इसके बाद समिति के सदस्यों ने विधायिका पूर्णिमा दास को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, माता रानी के दिव्य दरबार में पुनः उपस्थित होने का आग्रह किया गया।
श्रद्धा और भक्ति का माहौल
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ माता बम्लेश्वरी की महिमा का गुणगान किया। मंदिर प्रांगण में भक्तिमय माहौल बना रहा और उपस्थित श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



