
Tej Pratap Yadav : बिहार के पूर्व मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव अब पायलट बनने की राह पर हैं। उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने उन्हें कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स के लिए इंटरव्यू में सफल घोषित किया है। तेज प्रताप समेत 18 उम्मीदवारों को इस कोर्स में दाखिला मिला है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप जल्द ही वाणिज्य पायलट बन सकते हैं। यह खबर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी और सामाजिक चर्चा का विषय बन गई है।
इंटरव्यू पास, पायलट बनने की राह आसान
उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने हाल ही में CPL कोर्स के लिए इंटरव्यू लिया था। इसमें तेज प्रताप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और 18 सफल उम्मीदवारों में पांचवां स्थान हासिल किया। यह कोर्स उन्हें वाणिज्य पायलट बनने का मौका देगा, जिसके बाद वे यात्री विमान उड़ा सकते हैं। तेज प्रताप ने पहले भी बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से पायलट ट्रेनिंग ली थी और उनके पास स्टूडेंट पायलट लाइसेंस भी है।
देश सेवा का जज्बा, सोशल मीडिया पर चर्चा
तेज प्रताप ने पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सोशल मीडिया पर कहा था, “अगर मेरी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो मैं तैयार हूं।” उन्होंने पायलट की वर्दी में तस्वीरें और एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसे लेकर कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की, तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया। हालांकि, इंटरव्यू पास करने की खबर ने उनके दावे को और मजबूत किया है। बिहार में लोग अब यह देख रहे हैं कि क्या तेज प्रताप वाकई पायलट बनकर नया इतिहास रचेंगे।
सियासी माहौल में नया मोड़
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेज प्रताप का यह कदम सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है। हाल ही में उन्हें RJD से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था, जिसे उन्होंने साजिश बताया। अब पायलट बनने की खबर से वे फिर सुर्खियों में हैं। विपक्षी दल इसे RJD के अंदरूनी कलह से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि तेज प्रताप के समर्थक उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। यह कदम उनके सियासी करियर को नया रंग दे सकता है।