
जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। मामला महादेव बेटिंग एप से जुड़ा हुआ था, जिसमें वांछित आरोपी सौरभ आहूजा को पकड़ने के लिए ईडी की कार्रवाई चल रही थी। लेकिन जैसे ही फेरों की रस्म शुरू हुई, दूल्हा सौरभ मंडप छोड़कर फरार हो गया।
ईडी को पहले से थी भनक
ईडी जानकारी मिली थी कि महादेव बेटिंग केस का एक अहम आरोपी सौरभ आहूजा छुपकर शादी रचा रहा है। योजना ये थी कि फेरे हो जाने के बाद सौरभ को गिरफ्तार किया जाएगा, ताकि मौके पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो। लेकिन जैसे ही पंडित ने मंत्रोच्चार शुरू किया, सौरभ को ईडी की उपस्थिति का अंदेशा हो गया और वह मंडप से उठकर गायब हो गया।
मेहमानों में मचा हड़कंप
फेरे से पहले दूल्हे का इस तरह भाग जाना, दुल्हन और शादी में शामिल मेहमानों के लिए परेशानी का सबब बन गया। जब तक लोग स्थिति को समझते पाते, तब तक ईडी की टीम ने शादी में शामिल कुछ और लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया।
दुल्हन से भी पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने मौके से प्रणवेंद्र समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो महादेव बेटिंग एप से जुड़े हुए हैं। इसके बाद ED ने दुल्हन और दोनों परिवारों से भी पूछताछ की, लेकिन अब तक सौरभ आहूजा का कोई सुराग नहीं मिला है।
महादेव एप केस में करोड़ों का लेन-देन
रायपुर स्थित ईडी टीम की यह कार्रवाई महादेव बेटिंग एप केस में करोड़ों के अवैध लेनदेन की कड़ी जांच का हिस्सा है।
जानकारी के अनुसार, सौरभ आहूजा ने दुबई में हुई एक हाई-प्रोफाइल शादी पार्टी के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था में मदद की थी, जिसमें केस के मुख्य आरोपी भी शामिल थे।
जयपुर होटल में थी शादी, रायपुर पहुंचाई गई टीम
जैसे ही ईडी को यह खबर मिली कि सौरभ जयपुर में अपनी शादी कर रहा है, रायपुर से टीम तुरंत रवाना हो गई। जयपुर के होटल फेयर माउंट में आहूजा फैमिली पहले से ठहरी हुई थी। एजेंसी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की लेकिन सौरभ रेड से पहले ही भाग निकला। हालांकि, तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर फ्लाइट से रायपुर ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें: Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका ने वनडे में रचा इतिहास, 5 रन में झटके 7 विकेट, जमकर चमके खिलाडी