
INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने मेज़बान टीम को करारी शिकस्त देते हुए 336 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी कर ली।
शुभमन गिल: कप्तान बने हीरो
कप्तान बनने के बाद गिल ने बल्ले से जो प्रदर्शन किया, वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाएगा। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी में शतक जड़ते हुए इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड टीम इस दबाव को झेल नहीं सकी और 271 रन पर सिमट गई।
एजबेस्टन में टूटा दशकों का रिकॉर्ड
भारत ने इससे पहले एजबेस्टन में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था। 1967 से लेकर अब तक यहां खेले गए 8 टेस्ट मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा या मुकाबला ड्रॉ रहा। इस मैदान पर जीत दर्ज करना उन उपलब्धियों में शामिल हो गया है, जो मंसूर अली ख़ान पटौदी, कपिल देव और विराट कोहली जैसे कप्तानों के नाम नहीं हो सकीं।
गेंदबाजों ने किया कमाल, आकाश दीप बने हीरो
मैच के असली ‘Game Changer’ रहे युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप, जिन्होंने पहली बार किसी टेस्ट की एक पारी में 6 विकेट और पूरे मैच में 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी दिन विकेट पर बने खुरदरे हिस्सों का उन्होंने बेहतरीन उपयोग किया और लगातार चौथे स्टंप पर गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया।
उनकी सटीक लाइन-लेंथ और सीम पोजीशन ने इंग्लैंड की आधी टीम को अकेले ही आउट कर दिया। खासतौर पर ओली पोप और हैरी ब्रुक के विकेट निर्णायक रहे।
स्पिनर्स का भी शानदार योगदान
तेज़ गेंदबाजों के साथ-साथ रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी दूसरी पारी में निर्णायक भूमिका निभाई। सूखी पिच और टर्निंग ट्रैक का दोनों ने भरपूर फायदा उठाया। सुंदर ने लंच से ठीक पहले बेन स्टोक्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत की जीत की उम्मीदों को और मज़बूती दी।
इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ ने लड़ी अकेली जंग
जहां पूरी इंग्लिश टीम लड़खड़ा गई, वहीं युवा बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में 88 रन की लड़ाकू पारी खेली। स्टोक्स के आउट होने के बाद उन्होंने अकेले संघर्ष किया लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
अब सबकी निगाहें लॉर्ड्स पर
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस समय सिरीज़ 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए अगला मैच निर्णायक हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Bengal New : पश्चिम बंगाल के नशा मुक्ति केंद्रों में अमानवीय व्यवहार,