Politicsउत्तरी राज्यराज्य
Trending

बोले– "विरोधियों को खुजली हो रही है"

बोले– "विरोधियों को खुजली हो रही है"

बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है, और इस बार केंद्र में हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव। उन्होंने ऐलान किया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। अपने चिर-परिचित अंदाज़ में तेज प्रताप ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, “हम महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे, इस ऐलान के बाद विरोधी लोगों को खुजली चालू हो गया है। तो आप गाल खुजलाते रहिए।”

निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, टीम तेज प्रताप की भूमिका स्पष्ट

तेज प्रताप यादव ने यह भी घोषणा की कि इस बार वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे, और उनके संगठन “टीम तेज प्रताप यादव” को जनता से जोड़ने का एक मंच बताया। उन्होंने कहा कि शाहपुरा से मदन कुमार उनकी टीम की ओर से चुनाव लड़ेंगे।

तेज प्रताप ने यह भी कहा कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन तय है। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “इस बार चाचा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।” साथ ही यह भी जोड़ा कि “अगर कोई सरकार युवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात करेगी, तो मैं पूरी ताकत से उसके साथ खड़ा रहूंगा।”

नया अंदाज़, नया संदेश

तेज प्रताप इस बार एक नए अंदाज में नजर आए। उन्होंने और उनके समर्थकों ने पीली टोपी पहन रखी थी, जो उनकी टीम के प्रतीक के तौर पर देखी जा रही है। यह कदम उनके राजनीति में नए प्रयोग और स्वतंत्र सियासी पहचान की ओर इशारा कर रहा है।

मीडिया को बताया “नारद मुनि”

प्रेस से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने मीडिया पर भी हल्के-फुल्के तंज कसते हुए कहा, “मीडिया तो नारद मुनि का रूप है, इन सभी को प्रणाम।” इस बयान से यह स्पष्ट है कि तेज प्रताप अपनी शैली में ही चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar News: चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा कदम, 13 लाख कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अब हुई डिजिटल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!