सम्राट चौधरी की पीएम को सलाह: “एक मिनट भी जेल गया तो सरकार से बर्खास्त हो”

संविधान संशोधन विधेयक (130वां संशोधन) को लेकर संसद में मचे हंगामे का असर अब बिहार की राजनीति में भी दिख रहा है। इसी मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मंत्री या जनप्रतिनिधि एक मिनट के लिए भी जेल जाता है, तो उसे पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।
पीएम मोदी को दी सलाह
सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी को विचार करना चाहिए कि अगर कोई एक घंटा या एक मिनट के लिए भी जेल गया हो, तो उसे सरकार से बाहर कर देना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर सम्राट चौधरी ने उन पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ये लोग राष्ट्रद्रोही हैं और देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्र सर्वोपरी है, हमें देश को मजबूत करना चाहिए, लेकिन विपक्ष देश को कमजोर करने की साजिश कर रहा है।”
संसद में हंगामा और राहुल गांधी की टिप्पणी
दरअसल, संसद में 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गए थे। विधेयक के तहत, अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री पर गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तारी होती है और वह 30 दिन से ज्यादा हिरासत में रहते हैं, तो उन्हें पद से हटाना अनिवार्य होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस संशोधन का विरोध करते हुए कहा था कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि “अगर किसी का चेहरा पसंद नहीं आया तो ईडी से गिरफ्तार कराकर 30 दिन में चुने हुए प्रतिनिधि को पद से हटा देंगे।”
ये भी पढ़ें: Bihar Government Job: स्वास्थ्य समिति में लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन