उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: वोटिंग को बचा थोड़ा समय, एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने की पूजा अर्चना

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद आज देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। मुकाबला भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्ष समर्थित बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है।
यह चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों द्वारा गुप्त मतदान प्रणाली के तहत कराया जा रहा है। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान निर्वाचक मंडल में शामिल 788 सदस्य (लोकसभा के 543, राज्यसभा के 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत सदस्य) वोट डालेंगे।
संख्याबल एनडीए के पक्ष में
संख्याबल के लिहाज से एनडीए की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। हालांकि, इंडिया ब्लॉक और अन्य विपक्षी दलों को उम्मीद है कि क्रॉस वोटिंग के जरिये वे मुकाबले को कड़ा बना सकते हैं। चुनाव से पहले एनडीए उम्मीदवार और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने लोधी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इसे भी पढ़ें: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, कैलम विडलर चोटिल होकर बाहर
वोटों की गिनती की प्रक्रिया
गिनती के दौरान सबसे पहले वैध मतों की प्राथमिकता (Preference Votes) देखी जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार को पहली वरीयता में 50% से अधिक वोट मिल जाते हैं, तो उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को बाहर कर दिया जाएगा और उसके वोट दूसरी प्राथमिकता के आधार पर शेष उम्मीदवार को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। यह प्रक्रिया तब तक दोहराई जाती है जब तक किसी उम्मीदवार को बहुमत हासिल न हो जाए।
उपराष्ट्रपति चुनाव एकल संक्रमणीय आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली (Single Transferable Vote System) से होता है। इसमें सांसद उम्मीदवारों के नाम के आगे प्राथमिकता क्रम (1, 2, 3…) अंकित करते हैं। मतदान पूरी तरह गुप्त होता है और सांसदों को पार्टी व्हिप लागू नहीं होता, यानी वे अपनी पसंद के अनुसार वोट कर सकते हैं।