बिहार चुनाव 2025: मांझी का NDA अल्टीमेटम, बोले 15–20 सीटें न मिलीं तो…

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले एनडीए (NDA) में अंदरूनी खींचतान तेज होती जा रही है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने साफ चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी को 15–20 “सम्मानजनक” सीटें नहीं दी गईं, तो वे 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे।
रविवार (14 सितंबर) को बोधगया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा कि उनकी रणनीति साफ है—2025 में HAM को मान्यता प्राप्त दल बनाना है। इसके लिए 8 सीटों पर जीत या 6% वोट शेयर जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि हर विधानसभा क्षेत्र में उनके पास 10–15 हजार वोटर हैं, लिहाजा अगर अकेले मैदान में उतरेंगे तो 6% वोट हासिल करना संभव है।
2 सितंबर को एक सभा में मांझी ने 30–40 सीटों की डिमांड की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी कम से कम 20 विधायक जीतकर लाएगी, ताकि सरकार में बजट बढ़ाने और गरीबों के हित में दबाव बना सके।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2025: भारत-पाक मैच पर भड़के नाना पाटेकर, कहा- “हमारे लोगों का खून बहा…
ब्राह्मणवाद पर निशाना, गरीबों की राजनीति
मांझी ने बिना नाम लिए कुछ नेताओं पर टिकट बेचने और दल बदलने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों और वंचितों को टिकट देती है, जबकि दूसरी पार्टियों में पैसे के बल पर टिकट बांटे जाते हैं। उन्होंने ब्राह्मणवाद का विरोध करते हुए समाज से चिन्हित उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।
2020 विधानसभा चुनाव में HAM ने एनडीए के साथ 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार पार्टी न सिर्फ ज्यादा उम्मीदवार उतारना चाहती है बल्कि अपने विधायकों की संख्या भी बढ़ाना चाहती है।
सूत्रों के मुताबिक, NDA में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, JDU को 102, बीजेपी को 101 और LJP (R) को 20 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, जीतनराम मांझी की HAM और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोकमोर्चा (RLM) को 10–10 सीटें मिलने की संभावना है। हालांकि मांझी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि उन्हें कम से कम 15 सीटें चाहिए।