लखनऊ में दो दिवसीय कौशल महोत्सव, 40 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार ?

डेस्क: लखनऊ के काल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर मैदान में मंगलवार से दो दिवसीय कौशल महोत्सव की शुरुआत होगी। इस मेले में करीब 150 कंपनियां 40 हजार युवाओं को नौकरियों का अवसर देंगी। कार्यक्रम का आयोजन कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।
80 से अधिक कंपनियां, 30 से ज्यादा सेक्टर
आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव में देश और प्रदेश की 80 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। ये कंपनियां 30 से ज्यादा सेक्टरों जैसे—आटोमोबाइल, रिटेल, हेल्थकेयर, आईटी, बैंकिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन और कृषि में अवसर देंगी। इसके अलावा 11 सरकारी कंपनियां भी अप्रेंटिस भर्ती के लिए मौजूद रहेंगी।
चयन पर 15–25 हजार रुपये तक वेतन
कौशल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साक्षात्कार और शैक्षिक योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार से 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी स्किल इंडिया पोर्टल (https://nsdcjobx.com) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
महोत्सव का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री जयंत चौधरी करेंगे।
आयोजकों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर अकेले लखनऊ में ही 7,500 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: रियलिटी शो में पवन सिंह का खुलासा, शादी और अफेयर पर तोड़ी चुप्पी