ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार को भारी नुकसान, चार महीने बाद जैश का कबूलनामा

भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया और संगठन के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार को बड़ा नुकसान पहुंचा। जैश ने चार महीने बाद इस हमले का खुलासा किया।
7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। इन हमलों का उद्देश्य 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेना था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
जैश के शीर्ष कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का 43 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कश्मीरी ने स्वीकार किया कि बहावलपुर में मसूद अजहर के परिवार के सदस्य—बहनें, बेटे और बच्चे—हमले में मारे गए। साथ ही जैश के चार करीबी सहयोगियों की भी मौत हुई।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने खोल दी ट्रम्प के दावों की कलई, “सीजफायर में किसी ने नहीं की मध्यस्थता”
7 मई की रात को आईएएफ ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद की जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह सहित नौ ठिकानों को निशाना बनाया। अमेरिकी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज की उपग्रह तस्वीरों ने हमलों के बाद की तबाही को उजागर किया। इन तस्वीरों में बहावलपुर और पंजाब के मुरीदके में आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा दिखा।
22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घास के मैदान में तीन पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने छुट्टियां मना रहे लोगों पर गोलीबारी की। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें एक नेपाली नागरिक और एक स्थानीय गाइड भी शामिल थे।