https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
NationalPolitics

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर विपक्षी नेताओं ने दी शुभकामनाएं, राहुल गाँधी ने किया…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश से बधाइयों का तांता लग गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। इसी तरह इंडिया गठबंधन से जुड़े कई नेताओं ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए लिखा— “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि वे स्वस्थ रहें और देश की सेवा करते रहें।”

सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी को स्वस्थ, समावेशी और सकारात्मक जीवन के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने संदेश जारी कर कहा— “आपके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको दीर्घायु, प्रसन्नता और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे। आपके मार्गदर्शन में देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़े।”

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather News: बिहार में मानसून ने बदली करवट, भागलपुर-पूर्णिया समेत 8 जिलों में 21 सितंबर तक बारिश का अलर्ट, IMD का ताजा पूर्वानुमान

शत्रुघ्न सिन्हा ने दोस्ती का जिक्र किया

तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा— “एक बार मित्र बनने पर सदैव मित्र रहते हैं।” उन्होंने आगे कहा— “हमारे मित्र पीएम मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। प्रभु उन्हें सुख, शांति और लंबी आयु प्रदान करें।”

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए लिखा— “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं और जोहार। मरांग बुरु उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें।”

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने संदेश में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके जन्मदिन के अवसर पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया। स्थानीय श्रद्धालुओं और समर्थकों ने इस अवसर पर देश की खुशहाली और पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!