https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Bihar newsPolitics

बिहार चुनाव 2025: तारीखों के ऐलान के बाद तेज हुई बयानबाज़ी, पप्पू यादव ने साधा आयोग पर निशाना, एनडीए-महागठबंधन आमने-सामने

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा होते ही प्रदेश की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर तेज हो गया है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “इतना बेशर्म चुनाव आयोग मैंने कभी नहीं देखा। आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद थी, लेकिन उसने बीजेपी मुख्यालय से भेजे गए चुनाव कार्यक्रम को सिर्फ पढ़कर सुनाया।”

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार का हर बच्चा जानता था कि अधूरी मेट्रो परियोजना का उद्घाटन होते ही चुनाव की घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि आयोग ने अपनी साख पर दाग लगा लिया है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी आयोग को शक के घेरे में बताया। उन्होंने कहा कि पूरे साल कोई ठोस तैयारी नहीं की गई और आखिरकार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दखल के बाद ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया। खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान इसलिए नहीं हुआ क्योंकि फंड नहीं पहुंचे थे और अब फंड आने के बाद घोषणा की गई।

वहीं, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चुनाव शेड्यूल का स्वागत करते हुए इसे “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव” बताया। उन्होंने कहा कि बिहार का यह चुनाव प्रदेश को विकास और सुशासन के मार्ग पर ले जाने का अवसर है। नड्डा ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी है और जनता इस बार भी NDA को प्रचंड समर्थन देगी।

महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव ने 14 नवंबर को “ऐतिहासिक दिन” करार दिया। उन्होंने जनता से सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जूझता रहा है। तेजस्वी ने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही पहले दिन से ही रोजगार सृजन और प्रशासनिक सुधार की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले 6 महीनों से पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि इस बार पार्टी 243 सीटों में से 137 सीटों तक पर चुनाव लड़ेगी। 2020 में सीटों के बंटवारे पर हुए विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना ही जीत की कुंजी होगा।

Also Read: Bihar Chunav Date: तारीखों का ऐलान, दो चरणों में मतदान, जानें किस सीट पर कब होगी वोटिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!