लखनऊ में फर्जी कंपनी ने की करोड़ों की GST चोरी, मालिक पर FIR दर्ज

लखनऊ: LM इंटरप्राइजेज नामक फर्म द्वारा GST टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। फर्म ने हुसैनाबाद का फर्जी पता देकर रजिस्ट्रेशन कराया और 7 करोड़ रुपये की फर्जी बिक्री दिखाते हुए 1.29 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) पास ऑन कर लिया।
राज्य कर विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि फर्म ने रजिस्ट्रेशन के लिए लीज एग्रीमेंट और बिजली बिल प्रस्तुत किए थे, जो पूरी तरह फर्जी निकले। साथ ही, जिस ई-स्टांप पेपर से दस्तावेज़ बनाए गए थे, वह सरकारी पोर्टल पर मौजूद नहीं था। मामले में ठाकुरगंज थाने में एलएम इंटरप्राइजेज के मालिक लेखराज मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।
राज्य कर विभाग के अधिकारी राम नरेश वर्मा ने बताया कि अप्रैल 2025 में कंपनी ने हुसैनाबाद का पता GST रजिस्ट्रेशन के लिए दिया। जब मकान मालिक सैय्यद मजाहिद हुसैन से जांच की गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी को घर किराए पर नहीं दिया। इसके बाद ई-स्टांप नंबर सरकारी पोर्टल पर सत्यापित किया गया, जो अमान्य निकला। यानी पूरा किरायानामा और संबंधित दस्तावेज फर्जी थे।
7 करोड़ की फर्जी बिक्री और 1.29 करोड़ ITC
रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद LM इंटरप्राइजेज ने 9 अप्रैल 2025 से 7 करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी बिक्री दिखाई। इसके आधार पर फर्म ने 1.29 करोड़ रुपये का ITC पास ऑन कर लिया। इससे राज्य कर विभाग को 64.60 लाख रुपये का और अन्य राज्यों में 1.29 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ। जांच में पता चला कि यह रकम दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी की फर्जी कंपनियों को भेजी गई। इसके अलावा, पहले से रद्द की गई एसबी इंटरप्राइजेज के नाम से भी फर्जी खरीद दिखाई गई ताकि टैक्स चोरी वैध दिखाई दे।
ठाकुरगंज थाने में दर्ज FIR में लेखराज मीणा को आरोपी बनाया गया है। उन पर धोखाधड़ी, जालसाजी और टैक्स चोरी की धाराएं लगाई गई हैं। विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि फर्जी GST रजिस्ट्रेशन कराने में कौन-कौन शामिल था और इस नेटवर्क के पीछे कौन सी अन्य फर्में काम कर रही थीं। अधिकारियों का कहना है कि यह केवल एक फर्म का मामला नहीं बल्कि फर्जी कंपनियों के बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। जांच अब यूपी सहित अन्य राज्यों में भी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: जयपुर SMS अस्पताल में ICU में भीषण आग, 8 की मौत, पीएम मोदी और CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख