https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

रणजी ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच में हंगामा: पृथ्वी शॉ और मुशीर खान आमने-सामने, बल्ला फेंकने तक पहुंचे हालात

रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत से पहले मुंबई और महाराष्ट्र के बीच मंगलवार (7 अक्टूबर) से खेले जा रहे अभ्यास मैच में मैदान पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। महाराष्ट्र के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ आउट होने के बाद गुस्से में अपने ही पूर्व साथी और मुंबई टीम के खिलाड़ी मुशीर खान की तरफ बल्ला लेकर दौड़ पड़े। अंपायरों के हस्तक्षेप से मामला संभल गया, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

शॉ का धमाकेदार शतक, फिर विवाद

आठ साल तक मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद हाल ही में महाराष्ट्र से जुड़े पृथ्वी शॉ ने इस अभ्यास मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने 219 गेंदों में 181 रन बनाए और हर दिशा में शॉट्स से दर्शकों का मनोरंजन किया। शॉ ने 140 गेंदों पर शतक पूरा किया। ओपनर अरशिन कुलकर्णी के साथ उन्होंने 305 रनों की साझेदारी की। कुलकर्णी ने 140 गेंदों पर 186 रन बनाए। महाराष्ट्र ने अपनी पारी 465/3 पर घोषित की।

शॉ 181 रन बनाकर मुशीर खान की गेंद पर फाइन लेग पर कैच आउट हुए। जैसे ही वह पवेलियन की ओर लौटे, दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में शॉ ने बल्ला मुशीर की ओर फेंक दिया, हालांकि तुरंत अंपायरों और खिलाड़ियों ने स्थिति को काबू में कर लिया।

सरफराज खान के भाई हैं मुशीर

मुशीर खान, भारत के टेस्ट खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई हैं। माना जा रहा है कि दोनों के बीच मैदान पर हुई बहस पुरानी तनातनी या मौजूदा मैच की प्रतिस्पर्धा से जुड़ी हो सकती है।

शॉ का करियर: उतार-चढ़ाव और विवाद

पृथ्वी शॉ का करियर शुरुआती दौर में ही बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंच गया था। उन्होंने 2018 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत दिलाई थी और उसी साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर शानदार शतक लगाया था। लेकिन फॉर्म, फिटनेस और अनुशासन से जुड़ी समस्याओं के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर रुक गया। शॉ ने आखिरी बार भारत के लिए 2021 में खेला था। IPL 2025 की नीलामी में उन्हें कोई टीम नहीं खरीद सकी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर बारिश का असर, बड़ी संख्या में उड़ानें डायवर्ट

इसके बावजूद पुणे के मैदान पर उनकी बल्लेबाजी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं।

इस मुकाबले में मुंबई की ओर से कप्तान शार्दुल ठाकुर, तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे, स्पिनर तनुष कोटियन और शम्स मुलानी ने गेंदबाजी संभाली। ऑलराउंडर शिवम दुबे भी टीम का हिस्सा रहे, जो हाल ही में एशिया कप खेलकर लौटे हैं। लेकिन सभी गेंदबाज शॉ और कुलकर्णी की जबरदस्त बल्लेबाजी के सामने संघर्ष करते दिखे।

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!