बिहार विधानसभा चुनाव: NDA शनिवार को करेगा सीटों के बंटवारे का एलान, JDU ने भी बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शनिवार को सीटों के बंटवारे का ऐलान करने जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्ष के कई बड़े नेता जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले हैं।
शुक्रवार शाम को मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद की भाजपा में “घर वापसी” के मौके पर दिलीप जायसवाल ने कहा, “एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर लगभग सभी दलों के बीच सहमति बन गई है। अब शनिवार को औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी।”
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या सीट शेयरिंग पर सहयोगी दलों में नाराज़गी है, तो उन्होंने साफ किया कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है। जायसवाल ने कहा, “हम सब मिलकर फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे। कोई भी साथी नाराज नहीं है।”
उन्होंने साथ ही विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बड़े नेता आरजेडी और अन्य विपक्षी पार्टियों से भाजपा में आने वाले हैं।
JDU ने भी बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस बीच देर शाम खबर आई कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी शनिवार (11 अक्टूबर) को पटना स्थित अपने दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। पार्टी की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह इसमें मौजूद रहेंगे। संभावना है कि जेडीयू अपने हिस्से में आई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर सकती है।
इस तरह बिहार चुनाव से पहले एनडीए और जेडीयू दोनों की तरफ से सीट बंटवारे और प्रत्याशियों की सूची को लेकर बड़ा खुलासा शनिवार को होने वाला है, जिससे प्रदेश की राजनीतिक हलचल और तेज हो जाएगी।