https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

हीली का शतक और पेरी की वापसी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, वनडे वर्ल्ड कप में शीर्ष पर पहुंची कंगारू टीम

विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। कप्तान एलिसा हीली की 142 रनों की शानदार पारी ने कंगारू टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 331 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर शेष रहते जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी अजेय लय बरकरार रखी।

मैच की शुरुआत भारत के लिए बेहतरीन रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 155 रनों की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी। मंधाना ने 46 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जबकि प्रतिका ने 69 गेंदों पर पचास रन जोड़े। दोनों ने पावरहिटिंग से ज्यादा टाइमिंग और प्लेसमेंट पर भरोसा किया, जिससे भारतीय पारी संतुलित रही। लेकिन मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने से भारत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका और टीम 330 रनों पर सीमित रही।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हीली ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने फोबे लिचफील्ड (40) के साथ पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इसके बाद एलिस पेरी (47*) और एशले गार्डनर (45) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पेरी चोटिल होकर कुछ समय के लिए रिटायर्ड हर्ट हुईं, लेकिन संकट की घड़ी में फिर मैदान पर लौटकर टीम को जीत की राह पर बनाए रखा।

भारत की तरफ से अमनजोत कौर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दो गेंदों पर लगातार विकेट लेकर मैच में रोमांच लौटा दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ियों की समझदारी भरी बल्लेबाजी ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत की फील्डिंग प्रभावशाली रही, लेकिन गेंदबाजों की धार कमजोर पड़ी।

इसे भी पढ़ें: एनडीए में सीट बंटवारे के बाद बढ़ी बेचैनी! मांझी और कुशवाहा की नाराजगी से सियासी हलचल तेज, क्या बिगड़ जाएगा गठबंधन का गणित?

प्वाइंट्स टेबल

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया चार मैचों में तीन जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। इंग्लैंड दूसरे और भारत दो हार के बाद तीसरे स्थान पर है।

टीम खेले जीते हारे अंक
AUS W 4 3 0 7
ENG W 3 3 0 6
IND W 4 2 2 4
SA W 3 2 1 4
NZ W 3 1 2 2
BAN W 3 1 2 2
SL W 3 1 2 2
PAK W 3 0 3 0

भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में वापसी करने के इरादे से उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है।

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!