Jharkhand News: शराब की हर बोतल पर नजर, दुकानों में सीसीटीवी अनिवार्य - नई नीति से राजस्व 48% बढ़ा
नई उत्पाद नीति से राजस्व 48% बढ़ा, ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू होगा, एमआरपी से ज्यादा वसूली पर नजर रखने के लिए बिल जरूरी।

Jharkhand News: रांची, झारखंड सरकार ने शराब की बिक्री और वितरण पर सख्त कंट्रोल के लिए नई पहल शुरू की है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को विभागीय सचिव और आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें शराब व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। एक सितंबर से लागू नई उत्पाद नीति के तहत सितंबर 2024 में राजस्व 48 प्रतिशत बढ़ गया, जो पिछले वर्ष से ज्यादा है। अब शराब के प्लांट से दुकान तक हर बोतल की निगरानी होगी। दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया। यह कदम जहरीली और नकली शराब रोकने के लिए उठाया गया।
Jharkhand News: ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम से हर बोतल पर नजर
बैठक में मुख्य फोकस ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम पर रहा। इसके तहत शराब की हर बोतल पर ट्रैकिंग चिप लगाई जाएगी। इससे प्लांट से दुकान तक पूरी जर्नी ट्रैक होगी। मंत्री ने कहा, यह जहरीली, नकली या अवैध शराब रोकने के लिए जरूरी है। इससे लोगों की जान-माल सुरक्षित रहेगी और सरकार का राजस्व बढ़ेगा। सिस्टम लागू करने के लिए दीपावली के बाद अधिकारी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बंगाल का दौरा करेंगे। वहां के अनुभवों से सीखकर झारखंड में इसे बेहतर बनाया जाएगा।
दुकानों में सीसीटीवी अनिवार्य
राज्य की सभी खुदरा शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। इनमें रिकॉर्डिंग सुविधा होगी। इससे ग्राहकों से विवाद होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई आसान हो जाएगी। कैमरों से अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ज्यादा वसूली पर भी नजर रखी जा सकेगी। मंत्री ने आम लोगों से अपील की, शराब खरीदते समय बिल जरूर लें। इससे दुकानदार की ज्यादा वसूली की जांच हो सकेगी।
उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
नियम तोड़ने वालों पर कड़ी सजा होगी। हालांकि बैठक में स्पष्ट दंड की जानकारी नहीं दी गई, लेकिन मंत्री ने कहा कि अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं। ये उपाय पूरे झारखंड में लागू होंगे, खासकर रांची जैसे शहरों में। नई नीति से शराब कारोबार में पारदर्शिता आएगी। अवैध शराब की बिक्री रुकेगी और जनता सुरक्षित रहेगी।