INDvsAus: रोहित शर्मा का बल्ला रहा खामोश फिर रच दिया बड़ा इतिहास

डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और “हिटमैन” के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। रोहित अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। हालांकि लंबे अंतराल के बाद मैदान पर लौटे रोहित इस मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
यह मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मैदान पर खेला गया, जहां रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी। उन्हें जोश हेजलवुड की गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा। बावजूद इसके, यह दिन उनके करियर के लिए ऐतिहासिक रहा।
500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय
रोहित शर्मा अब तक 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं और ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ इस सूची में शामिल हैं।
अब तक रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में मिलाकर 19,700 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 264 रन है, जो वनडे इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
20,000 इंटरनेशनल रन के करीब ‘हिटमैन’
रोहित शर्मा अब 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने से महज कुछ पारियों की दूरी पर हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे।
इसके अलावा, उनका अगला शतक उनके करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक होगा — यह मुकाम अब तक केवल सचिन तेंदुलकर (100) और विराट कोहली (82) जैसे दिग्गजों ने पार किया है।
रोहित के साथ इस मैच में विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई। हालांकि कोहली भी मिशेल स्टार्क की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही पर्थ में रोहित का बल्ला नहीं चला, लेकिन 500 मैचों का यह आंकड़ा उनकी लगातार मेहनत, फिटनेस और लंबे करियर की स्थिरता का प्रतीक है।
ये भी पढ़ें: “अब वोट के लिए गोमांस खाना ही बचा है?” : गिरिराज सिंह का विवादित बयान



