https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

स्मृति मंधाना का धमाका: न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा शतक, महिला क्रिकेट में रचा नया इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला विश्व कप में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 24वें मुकाबले में मंधाना ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस पारी के साथ वह महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारने के बाद जब भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला, तो मंधाना ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने मात्र 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 95 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले। मंधाना की पारी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में नई ऊर्जा भर दी और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मंधाना ने ओपनिंग पार्टनर प्रतिका रावल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की। यह साझेदारी महिला विश्व कप इतिहास में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले 2022 में हैमिल्टन में हरमनप्रीत कौर और मंधाना ने 184 रनों की पार्टनरशिप की थी।

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड

मंधाना ने वनडे करियर में अपना 14वां शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने इस साल यानी 2025 में पांच शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स की बराबरी कर ली। इससे पहले मंधाना ने 2024 में चार शतक लगाए थे।
यह उपलब्धि दर्शाती है कि वह लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रही हैं और महिला क्रिकेट में नई ऊंचाइयां छू रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Kerala High Court: मंदिर पुजारी किसी खास जाति या वंश से ही नहीं हो सकता, हिंदू धर्म में ऐसा कहीं नहीं लिखा: केरल हाईकोर्ट

मंधाना की इस पारी की बदौलत भारत ने मजबूत स्कोर की नींव रखी है। क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि अगर भारतीय गेंदबाज लय में रहे, तो टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की राह और आसान बना सकती है।

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!