https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर नया विवाद: मोहसिन नकवी पर गंभीर आरोप, भारत ने दी कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं सौंपी गई है। दुबई में 28 सितंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले को खत्म हुए करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी की हरकतों के कारण भारतीय खिलाड़ियों को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी को एसीसी हेडक्वार्टर से हटाकर अबू धाबी में किसी अज्ञात स्थान पर रख दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी जब एसीसी दफ्तर पहुंचे और ट्रॉफी के बारे में पूछा, तो वहां के स्टाफ ने बताया कि ट्रॉफी को वहां से हटा दिया गया है और अब वह नकवी के कब्जे में है।

ट्रॉफी सौंपने के लिए रखी गई शर्त

रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी भारत को देने के लिए एक शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम के प्रतिनिधि एसीसी हेडक्वार्टर आकर उनके हाथों से ट्रॉफी लें।
हालांकि, भारतीय टीम ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वह पाकिस्तानी अधिकारियों से हाथ नहीं मिलाएगी और न ही ट्रॉफी नकवी के हाथ से लेगी। यही वजह है कि फाइनल मैच के बाद की प्रेजेंटेशन सेरेमनी विवादों में रही।

बीसीसीआई ने जताई नाराजगी

बीसीसीआई ने एसीसी प्रमुख की इस हरकत को “अशोभनीय” बताते हुए कड़ा रुख अपनाया है। बोर्ड ने इस मामले को आईसीसी की आगामी बैठक में उठाने का फैसला किया है।
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि अगर नकवी ने जल्द ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी, तो इस मुद्दे को औपचारिक शिकायत के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखा जाएगा।

28 सितंबर को खेले गए फाइनल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। उस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मात दी थी। लेकिन अब, एक महीने बाद भी भारतीय टीम को ट्रॉफी न मिलना एशियन क्रिकेट की साख पर सवाल खड़ा कर रहा है।

ये भी पढ़ें: MBBS Seats In India 2025: भारत में एमबीबीएस सीटों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, पहुंचीं 1 लाख 37 हजार 600 तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!